सुजानगढ़ में नया बाजार स्थित पटाखों की दो दुकानों में लगी आग

सुजानगढ़ के नया बाजार स्थित पटाखों की दो दुकानों में तड़के आग लग गई, जिससे लाखों के माल का नुकसान हो गया. गनीमत ये रही कि रात होने की वजह से किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. सारड़ा काम्प्लेक्स स्थित ताराचंद भरतिया की इन दो दुकानों में आग लगने के बाद आस-पास के लोग पटाखों की आवाज सुनकर उठे और प्रशासन को घटना की सूचना दी. जिस पर पुलिस थाने के सीआई दरजाराम मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास किए. सुजानगढ़ दमकल के बाद लाडनू से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं और निजी टैंकर्स का भी सहारा लिया गया और आग पर काबू पाया गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सारड़ा कॉम्प्लेक्स में स्वर्णकारों की दुकानें होने के कारण दुकानों में गैस सिलेंडर पड़े रहते हैं. दीवाली पर भी पटाखों की दुकानों को बाजारों से हटाने की मांग की गई थी. लेकिन पटाखा व्यापारी लाइसेंस की हवाला देकर हर बार बच निकलते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं