रात में डीजे की धुनों पर थिरके, सुबह मंदिर जाकर मनाया नए साल का जश्न

घड़ी की सुइयां जैसे ही रात के बारह बजे एक सीध में आईं बीकानेर में चारों तरफ आतिशबाजी व डीजे की धुन के साथ लोगों ने नए साल के स्वागत का जश्र मनाया. शहर के विभिन्न होटलों में नए साल के लिए रंगबिरंगी लाईटों व डीजे की धुन पर थिरकते नज़र आए तो वहीं मंगलवार को सुबह लोगों ने प्रसिद्ध मन्दिरों की ओर रुख करते हुए एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनायें दीं. मंगलवार की सुबह बीकानेर के गढ़ गणेश, लक्ष्मीनाथ मन्दिर में लोगों का तांता लग गया और सभी ने अपने- अपने आराध्य देवों का दर्शन कर 2019 मंगलमय होने की प्रार्थना की. बीती रात शहर के नजदीकी रायसर व गजनेर के धोरों में कैम्प फायर व सांस्क्रृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लालगढ़ स्थित लक्ष्मीनिवास पैलेस, रायसर, गजनेर के धोरो में राजस्थानी गीतों पर विदेशी सैलानी भी थिरकते नजर आए. बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों ने जमकर राजस्थानी पकवानों का लुत्फ उठाया.

कोई टिप्पणी नहीं