
प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने के साथ- साथ कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की है. सीकर जिले के फतेहपुर शेखावटी में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान में 3.2डिग्री की वृद्धि हुई है लेकिन यहां पर शीतलहर जारी है. राजधानी जयपुर में न्यूतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सीकर में 3.5डिग्री, चूरू में 4.0 टोंक के वनस्थली में 4.3 डिग्री दर्ज होने से लोग सर्दी से परेशान रहे. इन स्थानों पर रात को पारा गिरने से रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है और सब्जियों पर प्रतिकूल असर पड़ा है. मौसम विभाग की मानें तो जयपुर में गुरुवार के दिन बादलों की आवाजाही रहेगी जिससे सर्दी और अधिक बढ़ सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं