चोरी की रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही पुलिस, पूरी घटना कैद है सीसीटीवी कैमरे में

पुलिस थानों में वाहन चोरी की शिकायत लेकर आने वाले लोगों की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है और एक या दो दिन बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह कर उन्हें लौटा दिया जा रहा है. वाहन चोरी का एक ताजा मामला सामने आया है. जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में जहां बाइक सवार चार बदमाशों ने रेकी करने के बाद घर के बाहर खड़ी स्कूटी को चुरा लिया और जब रश्मि नाम की पीड़ित महिला थाने पहुंची तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय पुलिस कह रही है कि एक दो दिन देख लो.

कोई टिप्पणी नहीं