राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018: मरुधरा के रण में195 दागी उम्मीदवार

राजस्थान के रण में इस बार कोई भी पार्टी दागियों पर दांव लगाने में पीछ नहीं हैं. भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा सहित सभी पार्टियों ने दागी उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में सबसे ज्यादा कांग्रेस ने दागियों पर दांव खेला हैं. कांग्रेस ने 22 फीसदी, भाजपा ने 17 फीसदी, आप ने 18 फीसदी और बसपा ने 17 फीसदी दागी उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. इस बार विधानसभा चुनाव में 195 दागी प्रत्याशी मैदान में हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म और इलेक्शन कमिशन वॉच ने 2188 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की जांच की रिपोर्ट में यह बताया है. प्रदेश की 48 विधानसभा क्षेत्रों में 3 से ज्यादा उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रत्याशियों में से 320 यानी 15 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 195 पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं.

कोई टिप्पणी नहीं