
राजस्थान में पुष्कर मेले के दौरान प्रतियोगिताओं का दौर जारी है. मंगलवार को मेले में साफा बांध, मूंछ और लगान स्टाइल क्रिकेट मैच की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. ये सभी प्रतियोगिता देसी -विदेशी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं. साफा बांध प्रतियोगिता में 9 विदेशी जोड़ों ने भाग लिया. साफा बांध प्रतियोगिता में स्पेन की महिला पर्यटक लौरा अपने साथी अरनाउ के सिर पर साफा बांध कर और तिलक लगाकर प्रथम स्थान पर रही, जबकि दूसरे स्थान पर जर्मनी का जोड़ा रहा. मूंछ प्रतियोगिता भी विदेशियों को खूब भाई. मूंछ प्रतियोगिता में 14 देशी-विदेशी प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में पाली के रामसिंह राजपुरोहित प्रथम स्थान पर रहे, जबकि अजमेर के मोहन सिंह उर्फ रावण सरकार दूसरे और नागौर के जगदीश सिंह तीसरे स्थान पर रहे. वहीं मेले में खेले गए लगान क्रिकेट मैच में पुष्कर के स्थानीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिरंगियों को 41 रनों से पराजित किया.
कोई टिप्पणी नहीं