गिरिजा व्यास और विवेक कटारा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

नामांकन दौर खत्म होने के बाद अब कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जनसभाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है. उदयपुर में भी शहर विधानसभा क्षेत्र से गिरिजा व्यास और ग्रामीण से विवेक कटारा ने अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया. इसके बाद दोनों ही प्रत्याशियों ने एक ही मंच से कार्यकर्ताओं में जोश भरा. शहर के देहलीगेट चौराहे पर आयोजित जनसभा में सैकड़ों की तादात में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर इन दोनों कांग्रेसी नेताओं सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तन-मन से जुटकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने का आह्वान किया.

कोई टिप्पणी नहीं