VIDEO: डीएम और एसपी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण

आगामी 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भरतपुर के जिला कलेक्टर संदेश नायक व जिला पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने जिले की नगर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सुंदरावली, गुलपाड़ा, उड़की दल्ला ,सीकरी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर अधिकारियों को चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए. दोनों अधिकारीयों ने नगर उपखंड कार्यालय पर सभी पार्टियों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने और वाहनों की परमिशन लेने, मतदाताओं को किसी तरह का प्रलोभन न देने, प्रचार-प्रसार को कानून के दायरे में रहकर करने के निर्देश दिए . इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह यादव, तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ,डीएसपी देवी सहाय मीणा और नगर थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दीनदयाल खंडेलवाल, बहुजन समाज पार्टी के विजय राम एडवोकेट सुनील शर्मा मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं