शिल्पग्राम में मध्यप्रदेश के हस्तशिल्प से रूबरू हो रहे लोग
जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में शहरवासियों को मध्यप्रदेश की हस्तशिल्प कला की बेजोड़ कलाकृतियों से रूबरू होने का मौका मिल रहा है. शिल्पग्राम में मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की ओर से मृगनयनी मध्यप्रदेश उत्सव-2018 का आयोजन किया जा रहा है. इस एग्जीबिशन में मध्यप्रदेश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 103 शिल्पकार 75 स्टॉल्स पर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इस एग्जीबिशन में नेशनल अवार्डी अपनी कला का प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश की कला-संस्कृति की झलक पेश कर रहे हैं. जहां हस्तशिल्प, चंदेरी, कोषा और महेश्वरी की साड़ियां शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
कोई टिप्पणी नहीं