सवा लाख दीपों से जगमगाता अप्सरा कुंड बना आकर्षण का केंद्र
गिरिराज जी की तलहटी भरतपुर के डीग तहसील के पूंछरी के लौठा में सवा लाख दीपों से जगमग हुआ अप्सरा कुंड आकर्षण का केंद्र बन गया. दीपों से जगमग कर अप्सरा कुंड पर किए गए श्रृंगार ने ब्रज में सतयुग की आभा का एहसास करा दिया. पूरी तलहटी सहित दो किलोमीटर के परिक्रमा मार्ग में जगमग जगमग कर रहे दीप से परिक्रमा करने वाले अभिभूत हो गए. ब्रज के कलाकारों ने ब्रज संस्कृति के अनुरूप कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. दाऊजी मंदिर के महंत ब्रिज बिहारी शरण विजय बाबा की ओर से आयोजित दीपदान कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर गिरिराज जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. मंदिर परिसर में ब्रज के कलाकारों ने मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य और दीपक नृत्य की भी प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. गौरतलब है कि ब्रज धाम गोवर्धन के करीब 2 किलोमीटर का क्षेत्र पूंछरी का लौठा का राजस्थान की सीमा में आता है.
कोई टिप्पणी नहीं