मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में लगी आग पर पाया गया काबू
कोटा में बुधवार को चंबल हैंगिंग ब्रिज के पास मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में भीषण आग लग गई. आग हवा के साथ 3-4 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई. आग से करीब रिजर्व के 150 हेक्टेयर क्षेत्र की सूखी घास व झाड़ियां जल गईं. वन्यजीवों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस कंट्रोल रूम पर आग की सूचना मिलने के बाद कोटा नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग व कोटा थर्मल पावर स्टेशन से 7- 8 दमकलों को मौके पर भेजा गया. साथ 50 से 60 के करीब वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया. डेढ घंटे की मशक्कत के बाद जंगल में लगी इस आग को बुझाया गया. इस आग से बडा हादसा भी हो सकता था चूंकि पास में ही सेना का यहां फायरिंग रेंज है जहां सेना का गोला बारूद भी रखा हुआ रहता है. नगर निगम के फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया आग सेना के फायरिंग रेंज की ओर बढी उसके पहले आग को नियंत्रण में कर लिया था.
कोई टिप्पणी नहीं