
अजमेर में मंगलवार को हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के निज़ाम गेट से हार्मोनी मैराथन रवाना हुई. ये मैराथन दौड़ सुबह 6:30 बजे रवाना हुई. भाईचारे का पैगाम देने वाली ये मैराथन पुष्कर पहुंचेगी. पुष्कर में इन दिनों मेला चल रहा है. अजमेर शहर बरसों से कौमी एकता की मिसाल रहा है. यहां हर मज़हब और मिल्लत के लोग आते हैं और आपस में मिल जुलकर एक दूसरे के त्यौहारों में शिरकत करते हैं. ये दौड़ दरगाह कमेटी और ज़िला प्रशासन की जानिब से रखी गई है. इस मैराथन को अजमेर जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर अजमेर एसपी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, दरगाह नाज़िम, असिस्टेंट दरगाह नाज़िम के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं