ज्वैलर दंपति को बांधकर 11 लाख रुपए और गहने लूट ले गए बदमाश

भीलवाड़ा जिले के बड़लियास गांव में सोमवार की रात सुनार गली स्थित एक ज्वैलर दंपति को बांध कर बदमाशों ने 11 लाख रुपए नकद व कई लाख के सोने-चांदी के आभूषण ले गए. वारदात की सूचना पाकर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. वारदात में शामिल बदमाशों की संख्या 8 बताई जा रही है. बड़लियास थाना पुलिस ने बदमाशों की धर- पकड़ के लिए नाकाबंदी कराई है. ज्वैलर जमनालाल सुनार के मकान में करीब ढाई बजे मुख्य दरवाजा तोड़कर आठ लोगों ने प्रवेश किया. बदमाशों ने जमनालाल के हाथ- पैर बांध दिए और उसकी पत्नी पुष्पादेवी के उठने पर उसे भी बांध कर दूसरे कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने वहां पर आलमारी में रखे करीब 11 लाख रुपए नकद, करीब 60 किलो चांदी और एक किलो सोना के आभूषण लूट ले गए. जमनालाल के अनुसार सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी. बदमाश मकान में खड़ी दो बाइक भी साथ ले गए.

कोई टिप्पणी नहीं