केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने किया मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

डूंगरपुर जिले में निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चार केन्द्रीय पर्यवेक्षकों ने जिला मुख्यालय पर मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया . डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक आईएएस विक्रम कुमार, सागवाडा पर्यवेक्षक आईएएस डी एम शिंदे, आसपुर पर्यवेक्षक वीना एन माधवन और चौरासी पर्यवेक्षक विमला आर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय पाठक के साथ एसबीपी कॉलेज में बने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान पर्यवेक्षकों ने चार विधानसभा सीटों के लिए मतगणना में लगे कर्मचारियों की बैठने की व्यवस्था, मीडिया सेंटर की स्थापना, मतगणना कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए. गौरतलब है की 11 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर एसबीपी कॉलेज में मतगणना की जाएगी .

कोई टिप्पणी नहीं