बारां जिले में 15 नामांकन फार्म रद, मैदान में बचे 36 उम्मीदवार
बारां जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर को सभी उपनिर्वाचन कार्यालय में बुधवार सुबह से ही रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की गई. कुल 51 में से 15 नामांकन फार्म त्रुटि और कमी के कारण खारिज किए गए. अब चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 36 दावेदार मैदान में हैं. निर्दलीयों को अपने पक्ष में करने की मनुहार हो रही है. 22 नवंबर को नाम वापसी के बाद स्थिति साफ हो सकेगी. बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के को नामांकन की जांच के बाद 5 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए हैं. अंता अंता विधानसभा क्षेत्र नामांकन पत्रों की जांच के बाद 5 नामांकन खारिज किए. अब 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. किशनगंज निर्वाचन विभाग की ओर से नामांकन की जांच के दौरान कमियां मिलने पर निर्वाचन अधिकारी ने 3 आवेदन खारिज किए हैं. चौथे विधानसभा क्षेत्र से दो नामांकन पत्र रद हुए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं