
क्या आपने कभी मौत को नजदीक से देखा है. नहीं देखा तो अब देख लीजिए. मौत के मुंह से बाहर निकलने का यह वीडियो है धौलपुर रेलवे स्टेशन का. गुरुवार को कौलारी थाना क्षेत्र के गांव पिपेहरा निवासी युवक अमित अग्रवाल किसी से मिलने रेलवे स्टेशन गया था. इस दौरान वह प्लेटफार्म नंबर 2 पर गया. इसके बाद वापस आने के लिए फुटओवरब्रिज पर चढ़ने के बजाय वह ट्रेन की पटरियों से ही प्लेटफार्म क्रास करने लगा. इतने में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ गई. युवक तत्काल पटरियों के बीच में लेट गया. पूरी ट्रेन स्टेशन से गुजरने के बाद युवक को देखकर लोग हैरान रह गए. युवक पूरी तरह सुरक्षित बच गया. हालांकि उसके सिर पर हल्के चोट जरूर लगे हैं. इस पूरे घटनाक्रम को एक यात्री ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.( धौलपुर से राकेश सिंघल की रिपोर्ट )
कोई टिप्पणी नहीं