लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हुआ दौड़ का आयोजन

वस्‍त्र नगरी भीलवाड़ा में शनिवार का सूर्योदय एक नया संदेश लेकर आया. शहर के नागरिक 'मैराथन से संदेश फैलाएं मतदान की अलख जगाएं' का भाव लिए दौड़ने के लिए घरों निकल पडे़. इसका मकसद मतदान के लिए नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाना था. बच्‍चे, जवान, बुजुर्ग सबके सब दौड़ रहे थे. इस आयोजन का नाम दिया गया था 'वोट के लिए दौड़ेगा भीलवाड़ा'. इस दौड़ में सबके साथ में जिला कलेक्‍टर शुचि त्‍यागी भी दौड़ीं. दौड़ में दिव्‍यांग लोगों ने भी हिस्सा लिया. लोगों ने इसे जिला प्रशासन का अच्छा प्रयास करार दिया.

कोई टिप्पणी नहीं