फोटो को खराब बता रेलवे की परीक्षा देने से रोका, हुआ हंगामा

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर सोमवार की दूर- दराज से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए जयपुर पहुंचे, लेकिन 100 से ज्यादा परीक्षार्थियों को पासपोर्ट साइज की फोटो की क्वालिटी को लेकर परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया. परीक्षार्थियों के फोटो मिलान सही नहीं बताया तो कही फोटो के कागज की क्वालिटी को लेकर सवाल उठा दिए. खबर लिखे जाने तक कानोता के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर छात्र एकत्रित होकर हंगामा कर रहे थे और आरोप लगा रहे थे कि कॉलेज प्रबंधन मनमानी कर रहा है. कड़ी मेहनत और परीक्षा की तैयारी पूरी करने के बाद भी उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा है. परीक्षार्थी कॉलेज के बाहर बिना परीक्षा के खड़े थे.

कोई टिप्पणी नहीं