माउंट आबू में ध्वस्त किया गया अवैध निर्माण

प्रदेश की सबसे ऊंची पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में अवैध निर्माण के खिलाफ इन दिनों प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है. नगर पालिका प्रशासन की ओर से रविवार की देर रात अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार माउंट आबू के हेटम जी गांव में अवैध निर्माण होने की सूचना प्रशासन को मिलने के बाद उपखंड अधिकारी निशांत जैन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने तुरंत कार्रवाई की. मैडम जी गांव में अवैध निर्माण के तरह कमरे का निर्माण किया गया था जिसे नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक महेंद्र बंजारा, राजस्व अधिकारी जितेंद्र व्यास और पटवारी रामलाल ने मौके पर रहकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.

कोई टिप्पणी नहीं