
राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है. ऐसे में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. शनिवार को दौसा में स्वीप मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने सैकड़ों शहरवासियों एवं सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को 7 दिसंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई. शपथ कार्यक्रम के बाद स्वीप मैराथन का आयोजन किया गया जिसे एसपी चुनाराम जाट और रिटर्निंग अधिकारी गोवर्धन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह स्वीप मैराथन दौसा शहर की रामकरण जोशी स्कूल मैदान से कलेक्ट्रेट पहुंची.
कोई टिप्पणी नहीं