शाहपुरा में 'रन फॉर वोट' से मतदान के लिए किया प्रेरित

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग ने शहरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को 'रन फॉर वोट' का आयोजन किया. विधानसभा चुनाव में 7 दिसंबर को अधिक से अधित नागरिक मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए इसमें करीब 400 धावकों ने भाग लिया. रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश आचार्य रामदयाल महाराज ने सबसे पहले सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई. बाद में हरी झंडी दिखाकर और मैराथन में खुद भाग लेकर इसका शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ संत जगवल्लभराम महाराज, रामानुरागदास महाराज भी थे. आचार्य ने कहा कि मतदान करना नागरिकों का अधिकार है और इसके प्रति लोगों का जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है, ताकि साफ सुथरी और अच्छी सरकार बने. दौड़ रामनिवास धाम से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, कुंडगेट, सदर बाजार, बालाजी की छतरी होते हुए महलों का चैक पर जाकर पूरी हुई.

कोई टिप्पणी नहीं