अजमेर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली कमल संदेश रैली

अजमेर उत्तर विधानसभा में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमल संदेश रैली का आयोजन किया जो शहर के विभिन्न्न मार्गों से गुजरी व आम लोगों से भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की. रामप्रसाद घाट से शुरू हुई इस रैली में सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता सहित मंत्री वासुदेव देवनानी व संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए. मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ रैली में भाग लिया और भाजपा के प्रति अपना समर्पण दिखाया . उन्होंने कहा कि भाजपा दोबारा राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है, इसके लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है . दूसरी और रैली पर निर्वाचन विभाग की नजरें थी .रैली के साथ मय पुलिस जाब्ता अधिकारी भी थे .

कोई टिप्पणी नहीं