चलते टैंकर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

सिरोही जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेवदर कस्बे के नजदीक मंगलवार को एक चलते हुए टैंकर में अचानक आग लग गई. आग लगने के चलते टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और देखते ही देखते टैंकर धू-धू कर जलने लगा .घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का काम टैंकरों के माध्यम से शुरू किया.सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश करने लगी. प्रशासन को आबू रोड कस्बे से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलानी पड़ी. गनीमत यह रही कि पेट्रोल पंप कुछ दूरी पर था. पेट्रोल पंप और हादसे की जगह के बीच दूरी के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.

कोई टिप्पणी नहीं