
सुजानगढ़ की सामाजिक संस्था दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ के 47 वें स्थापना दिवस समारोह के तहत रविवार की रात प्रतापसिंह सिंघी स्मृति संगीत संध्या का आयोजन किया गया. इसमें कत्थक के जरिए विश्व में सुजानगढ़ का नाम रोशन करने वाले जगदीश गंगाणी व उनके पुत्र दुर्गेश गंगाणी का सम्मान किया गया. इसी तरह पार्श्व गायक रामशंकर व उनकी पुत्री स्नेहा शंकर का भी सम्मान किया गया. सम्मान के बाद दुर्गेश गंगाणी ने तीन ताल में विलंबित लय पर गाई गई शिव स्तुति पर कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. करीब आधे घंटे की प्रस्तुति ने सबको मोहित किया और पंडाल तालियों से गूंजने लगा. इसी प्रकार पार्श्व गायक रामशंकर व उनकी पुत्री ने कई फिल्मी गीत गाए.
कोई टिप्पणी नहीं