
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 24 और 25 अक्टूबर को फिर से राजस्थान दौर पर आ रहे हैं. राहुल गांधी को 24 अक्टूबर को कोटा आना था, लेकिन अब वह सीधे झालावाड़ पहुंचेंगे. यहां वह मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वह रोड शो करते हुए कोटा पहुंचेंगे. 25 अक्टूबर को राहुल गांधी कोटा में ही महिला कांग्रेस के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. उधर, बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राहुल का झालावाड़ और कोटा दौरा बीजेपी के लिए अच्छा साबित होगा.
कोई टिप्पणी नहीं