सुजानगढ़ महोत्सव के तहत हुआ संगीत संध्या का आयोजन

सुजानगढ़ महोत्सव- 2018 के तहत शुक्रवार की रात एन के लोहिया स्टेडियम में सुक्षेम समिति की ओर से संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुजानगढ़ मूल के बॉलीवुड के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं. दीपक पंडित ने वायलिन वादन किया. रामशंकर ने 'यारों सब दुआ करो....' की शानदार प्रस्तुति दी. इसी प्रकार फिल्म फन्ने खां फेम स्नेहा शंकर ने दमादम मस्त कलंदर की प्रस्तुति दी. पं. राकेश ने - छाप तिलक सब छीनी.. की गाकर सबको झुमा दिया. इसी प्रकार बॉलीवुड के अनेक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. समिति के के.सी. मालू ने कार्यक्रम का संचालन किया. देर रात तक चले इस कार्यक्रम का हजारों लोगों ने आनंद लिया.

कोई टिप्पणी नहीं