
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 33 जिला 33 कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से करौली में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. करौली कलेक्ट्रेट परिसर से स्टेडियम तक आयोजित मैराथन को जिला निर्वाचन अधिकारी अभिमन्यु कुमार, एडीएम सुरेश कुमार, सीईओ गौरव अग्रवाल और एसडीएम जगदीश गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के साथ-साथ प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जिले के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं