पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी आने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

पांचना बांध में पानी अधिक आने से बांध से गंभीर नदी में जल निकासी की जा रही है. पांचना बांध से जल निकासी के बाद गंभीर नदी का पानी टोडाभीम के कई गांवों से होते हुए श्री महावीरजी से आगे कंजौली, लपावली गांव तक जा पहुंचा. इस दौरान नदी में काफी दिन बाद पानी आने से लोगों में खुशी की लहर है. तो वहीं नदी में पानी की भारी आवक के चलते भोपुर गांव में बना एनीकट पानी के बहाव में बह गया. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा और गांव-गांव, ढाणी- ढाणी मुनादी कर लोगों से नदी किनारे से दूर रहने की अपील करता नजर आया. इस दौरान गांवों में जगह- जगह नदी को देखने वालों की भीड़ लग गई. नदी का पानी आगे भरतपुर के केवला देव बांध तक जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं