
सरदारशहर कस्बे के वार्ड नंबर 5 में गुरुवार की रात 9 बजे एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई जिसके कारण लाखों रुपए की लकड़ी व फर्नीचर जल गए. जगदीश खाती की वार्ड 5 में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री है व पास में ही घर है. रात 9 बजे अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. आग की लपटे ऊंची उठती देख बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए पर आग पर कोई काबू नहीं पा सका. जब तक दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुटी तब तक फैक्ट्री में रखी सारी लकड़ी व फर्नीचर जल गए.
कोई टिप्पणी नहीं