नगर निगम ने मोती डूंगरी मंदिर के पास दो दर्जन दुकानें की सील

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मोती डूंगरी मंदिर के पास बनी दुकानों के खिलाफ जयपुर नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे निगम प्रशासन ने करीब दो दर्जन दुकानें सील कर दीं. इस दौरान वहां के दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया. उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने इस गणेश मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लोगों की परेशानी के मद्देनजर स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित में इनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था. कार्रवाई नहीं करने पर निगम पर 10 हजार रुपए का हर्जाना भी लगाया था और दो हफ्ते में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी.

कोई टिप्पणी नहीं