
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को एक बैंक काउंटर खोला गया. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन और डीआईजी (स्टाम्प) खजान सिंह ने इस बैंक काउंटर का उद्घाटन किया. गौरतलब है कि द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैंक काउंटर खोलने की मांग को लेकर 13 दिन तक हड़ताल की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने कलेक्ट्रेट परिसर के साथ सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में बैंक काउंटर खोलने का आश्वासन दिया था. उसी आश्वासन को सरकार की ओर से मंगलवार को पूरा कर बार एसोसिएशन को संतुष्ट किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं