VIDEO: समाज को पेड़ों से जोड़ने के लिए निकाली जा रही है पर्यावरण यात्रा

बीकानेर के खाजूवाला में समाज को पेड़ों से जोड़ने की मुहिम के तहत वन महोत्सव पर्यावरण यात्रा निकाली जा रही है. 6 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा एक दर्जन से ज्यादा गांवों में की जा चुकी है. स्वतंत्रता दिवस के दिन पर्यावरण यात्रा महादेववाली गांव पहुंची. इस योत्रा के दौरान करीब 10 हजार से ज्यादा पौधों का वितरण किया जा चुका है. यात्रा का उद्देश्य पेड़ों को अपने परिवार का सदस्य मानकर प्रकृति को हरा भरा करने का है. यात्रा के संयोजक मदन मेघवाल ने बताया कि परिवारों को पेड़ों से जोड़ने की मुहिम को लेकर यह यात्रा शुरू की गई थी. पिछले दस दिनों से खाजूवाला विधानसबा के छतरगढ़, सत्तासर, मोतीगढ़, केला, राजासर, नापासर, लाखूसर, बदसासर होते हुए महादेववाली तक का सफर कर चुकी है. गांव में स्कूली बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को 1500 पौधों का वितरण किया गया और उन्हें परिवार के सदस्य की तरफ पालने की बात कही.

कोई टिप्पणी नहीं