
अलवर जिले के एमआईए थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 19 बाइक और 8 बाइक के चेचिस, इंजन व पार्ट्स बरमाद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने करीब 250 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदात स्वीकार की है. डीएसपी दक्षिण अशोक सिंह चौहान ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के सरगना सीकरी, भरतपुर निवासी धन्ना सिंह उर्फ लगंड़ा, जोगेंद्र उर्फ काका और नीतू सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. सभी आरोपी बाइक चोरी कर उन्हें फर्जी तरीके से बेचने का काम करते हैं. आरोपियों ने राजस्थान, यूपी, हरियाणा, दिल्ली सहित नेपाल तक चोरी की बाइक सप्लाई करना स्वीकार किया है.
कोई टिप्पणी नहीं