VIDEO: चयनित अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर किया प्रदर्शन, नियुक्ति देने की मांग
अजमेर में सेकण्ड ग्रेड भर्ती 2016 के चयनित अभयर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर पिछले 15 दिनों से धरना दे रहे हैं और तीन दिन से 21 अभ्यर्थी आमरण अनशन पर हैं. लेकिन अभी तक उनकी मांग को लेकर आयोग से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. जवाब नहीं मिलने की स्थिति में अभ्यर्थी गुरुवार को उस सड़क मार्ग पर मुर्गा बने जहां से आयोग चेयरमेन और सचिव गुजरते हैं. मुर्गा बनकर व हाथ जोड़कर इन अभ्यर्थियों ने यह दर्शाया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई उनसे बात नहीं कर रहा है और शायद यहां से गुजरते समय उनकी नजर उन पर पड़ जाए.अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं. (दीपक दाधीच की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं