पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की मूर्ति का हुआ अनावरण

किसान नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सांवरलाल जाट की पहली पुण्यतिथि पर गुरुवार को उनके पैतृक गांव अजमेर जिले के गोपालपुरा में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, मंत्री राजेन्द्र राठौड़, अजय सिंह किलक, संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, सुरेश सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में सांवरलाल जाट के समर्थक मौजूद रहे. मूर्ति अनावरण समारोह के बाद मंच से जनसभा को संबोधित करने के दौरान बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक कुछ अजीब बयान दे डाला. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक दिवंगत नेता मूर्ति का हवाला देते हुए कहा कि पूरे देश में उनकी मूर्तियां लगी हुई हैं और उनके समर्थकों की इतनी दहशत है कि अगर कोई उनकी मूर्ति की अंगुली भी तोड़ दे तो कलेक्टर एसपी को रात भर मौके पर कैंप कर उसकी मरम्मत करानी पड़ती है.ठीक ऐसी ही एकता आप लोगों की भी होनी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं