
मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपाई कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसी को लेकर जिला संगठन प्रभारी और युवा बोर्ड अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी लगातार जनता से संपर्क कर अधिक से अधिक लोगों से मुख्यमंत्री के स्वागत में पहुंचने की अपील कर रहे हैं. युवा बोर्ड अध्यक्ष ने मंगलवार को शहर की फल और सब्जी थोक व रिटेल विक्रेताओं को पीले चावल बांटकर मुख्यमंत्री के रोड शो व स्वागत में पहुंचने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में निर्धारित स्वागत केंद्रों व उनके आसपास रहने वाले लोगों को पीले चावल बांटकर मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा में आने का न्योता दिया. इस अवसर पर लोगों से वोट देने और सहयोग करने की अपील की. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया, करौली शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश शुक्ला सहित शहर के प्रमुख भाजपाई और और फल मंडी एसोसिएशन के लोग मौजूद रहे.
कोई टिप्पणी नहीं