अस्पताल पहुंचकर लोगों ने किया रक्तदान, बचाई मरीजों की जान

जीवन ज्योति फाउंडेशन रक्त की जरूरत वाले लोगों को रक्त मुहैया कराने के लिए लोगों से रक्तदान के लिए अभियान चला रहा है. जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इसी अभियान के तहत जीवन ज्योति फाउंडेशन के करीब 20 लोगों ने रात 11 बजे रक्त की आवश्यकता वाले चार रोगियों को जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया और उनकी जान बचाई. रक्तदाता ओमी भैया, सुखपाल, प्रेम सिंह, विष्णु आदि ने दुर्लभ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता वाले लोगों को रक्तदान किया. गौरतलब है कि इस फाउंडेशन ने एक ह्वाट्सएप ग्रुप भी बनाया रखा है जिसमें रक्त की आवश्यकता का संदेश आते ही फाउंडेशन के लोग स्वयं के खर्चे पर चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदाता की आवश्यकता अनुसार रक्त उपलब्ध कराकर रोगी की जान बचाने का काम कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं