जयपुर में रोडवेज की चलती बस में लगी आग

राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके के बान्यावली के पास रोडवेज की बस में आग लग गई. चलती बस में आग लगने के कारण बस में बैठी सवारियों में अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग तेज होने के कारण सभी सवारियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी सवारियां डिग्गी कल्याणजी के लिए जा रही थीं. फिलहाल दमकल ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं