मॉल से बैग लूटकर भागते हुए सीसीटीवी में कैद, दो गिरफ्तार

कोटा में एक मॉल से रुपए से भरा बैग लूटकर फरार होने की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद आरकेपुरम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धरदबोचा है. बदमाशों की बेखौफ होकर बैग लूटने की तस्वीरें पिछले दिनों की कोटा आरकेपुरम के कृष्णा मॉल की हैं. इस मामले में आरोपी बोम्बे योजना निवासी सोनू और अर्जुन को गिरफ्तार किया है. आरकेपुरम पुलिस अब इन दोनो को रिमांड पर लेकर लूटी गई नकदी सहित अन्य दस्तावेज को बरामद करने के प्रयास कर रही है. कोटा में बदमाशों इस कदर बेखौफ हैं कि आए दिन गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं