करौली को रेल लाइन से जोड़ने के लिए हुआ प्रदर्शन

करौली को रेल लाइन से जोड़ने की मांग को लेकर शुक्रवार को रेल विकास संर्घष समिति के तत्वावधान में रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को प्रधानंमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. समिति की ओर से जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद का आह्वान किया गया. इसके चलते मुख्य बाजारों में दुकानें बंद और गलियां सूनी नजर आईं. जबकि गलियों में और शहर के परकोटे के बाहर दुकानें खुली थीं. रैली में शामिल लोग रेल लाइन का शुरू करवाने की मांग के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर समिति सदस्यों ने बताया कि हेरिटेज के नाम पर मुख्यमंत्री के स्तर से रेल लाइन का काम बंद करा दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं