गोविंददेवजी मंदिर के झूला महोत्सव जुटे बड़ी संख्या में श्रद्धालु
गोविंददेवजी मंदिर में झूला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में आयोजित महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. महोत्सव के तहत ठाकुरजी को लहरिया पोशाक धारण कराई गई. मंदिर में चल रहा झूला महोत्सव रक्षाबंधन तक चलेगा. 12 अगस्त को मंदिर प्रांगण में सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा और ठाकुरजी को घेवर व खीर का भोग लगाया जाएगा. शनिवार को सत्संग भवन में 400 पार्थिव शिवलिंगों का अभिषेक किया जाएगा. शुक्रवार को इन शिवलिंगों की नगर परिक्रमा कराई गई. परिक्रमा के बाद शिवकथा का शुभारंभ हुआ कल विधि विधान के साथ शिवलिंगों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं