VIDEO: बच्चों का रूझान बढ़ाने के लिए स्कूल को बना दिया 'शिक्षा एक्सप्रेस'
चूरू के बीदासर कस्बे के कातर विद्यालय में बच्चों की संख्या कभी 95 हुआ करती थी, लेकिन इस साल स्थानांतरित होकर आये प्रधानाध्यपक चरण सिंह घोटड़ ने स्कुल के नामांकन को 10 से 15 बच्चे प्रति सप्ताह बढ़ा है. चरण सिंह ने आते ही शाला के लिए अनुकरणीय कार्य किया है. उन्होंने दानदाताओं, भामाशाहों के सहयोग के स्कूल के बारह कमरों को रेलगाड़ी के रूप में तैयार करवाया है. कक्षा को ट्रेन के रूप में देखकर बच्चे अपने आप ही इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. कमरों के आगे विभिन्न डिजाइन बनाकर उसके ऊपर शिक्षा एक्सप्रेस लिखकर हर कमरे को अलग नाम दिया है. इसके साथ ही प्रधानाचार्य हर समय स्टाफ को साथ लेकर स्कूल की साफ-सफाई सहित पेड़-पौधों की देखभाल करते हैं. प्रधानाचार्य चरण सिंह का कहना है कि कुछ नया करने की चाह में उन्होंने स्कूल के स्टाफ की सहायता से रंगरोगन कर इसे ट्रेन का लुक दिया है. इससे बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जन सहयोग से ग्राउंड में प्लेटफार्म बनाने की कोशिश करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं