लहसुन खरीद को लेकर किसान सभा ने फिर की आंदोलन की तैयारी
हाड़ौती में किसान संगठन ने एक बार फिर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. किसान संगठनों ने लहसुन की खरीद दोबारा शुरू कर पंजीकृत किसानों का लहसुन खरीदने की मांग की है. अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य हाड़ौती के गांवों में पहुंचकर आन्दोलन की रणनीति तय कर रहे हैं. सुल्तानपुर सहित अन्य गांवों में सभाओं का आयोजन किया गया. किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि पंजीकृत किसानों के लहसुन की खरीद की घोषणा नहीं की गई तो 17 जुलाई को संभाग भर से किसान पहुंचकर कलेक्टेट का घेराव करेंगे. सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन की खरीद की है लेकिन लक्ष्य के मुताबिक खरीद नहीं होने से हजारों पंजीकृत किसानों का लहसुन नहीं खरीदा जा सका है. जिससे किसानो को औने -पौने दामों में लहसुन बेचना पड़ रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं