भीलवाड़ा नगर परिषद मेंं जमकर हुई तोड़फोड़
भीलवाड़ा नगर परिषद् कार्यालय सोमवार को उस वक्त अखाड़ा बन गया जब सफाईकर्मी भर्ती से वंचित लोगों ने आक्रोशित होकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इससे कुछ देर के लिए परिषद परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने कमरों में रखा फर्नीचर, अलमारियां, कंप्यूटर और आयुक्त चेंबर के गेट तोड़ डाले. इस दौरान कई परिषद कर्मचारियों को भी चोटें लग गई. जिसके गुस्साए परिषद कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर परिसर से बाहर आ गए. भीलवाड़ा सफाईकर्मी भर्ती की सूची जारी होने के बाद वंचित रहे लोग आक्रोशित हो गए और अपने चहेतों को नौकरी देने का आरोप लगाते हुए परिषद मेंं प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने आक्रोशित लोगों को भड़का दिया और उसके बाद उन्होंने परिषद परिसर मेंं तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होने सभापति और आयुक्त कक्ष पर हमला कर दिया.
कोई टिप्पणी नहीं