करौली में धूम्रपान निषेध अभियान के तहत चिकित्सा प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस
धूम्रपान निषेध अभियान के तहत जिले मेंं चिकित्सा अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जिले के सभी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी क्षय रोग निवारण केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. सीएमएचओ राम रूप मीणा ने तंबाकू निषेध अधिनियम की धारा 4 से 7 तक का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहींं करने पर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. गौरतलब है कि धूम्रपान निषेध अधिनियम की करौली मेंं धज्जियां उड़़ाई जा रही हैं. जिसके कारण चिकित्सालय और कलेक्ट्रेट सहित सभी सार्वजनिक स्थान गुटखा और तंबाकू की पीक से रंगे हुए हैं.इसे लेकर जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मेंं सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन प्रत्येक सेंटर पर धूम्रपान करने वाले कम से कम 5 लोगों पर जुर्माना करने के निर्देश दिए थे लेकिन एक वर्ष बाद भी कोई कार्यवाही नहींं हुई.
कोई टिप्पणी नहीं