ट्रांसफार्मर के नीचे रखे कचरे में लगी आग, हादसा टला
टोंक जिला मुख्यालय पर विद्युत निगम की अनदेखी व नगर परिषद द्वारा ट्रांसफार्मरों के नीचे रखवाए गए कचरा पात्र स्थानीय निवासियों के लिए कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं. यहां सोमवार की रात एक इसी तरह का बड़ा हादसा होते-होते बचा. मेहंदी बाग़ क्षेत्र में एक विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से उसके नीचे पड़े कचरा पात्र व उसके बाहर पड़े कचरे में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने ज़मीन पर पड़ी ट्रांसफार्मर की केबल को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग को आसपास के कचरे के ढेर में आग फैलते देख काफी लोग जमा हो गए. लोगों ने जेवीएनएल के कॉल सेंटर पर भी इस बारे में जानकारी दी. इस बीच स्थानीय लोगों ने अपने घरों में लगी पानी की मोटरों से पाइप जोड़कर जैसे तैसे आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों के अनुसार वे इस समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद, जेवीएनएल व जिला प्रसासन को लिखित में अवगत करा चुके हैं लेकिन किसी ने भी इस समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है.
कोई टिप्पणी नहीं