जाम हटाने गई पुलिस पर लोगों ने किया पथराव, थानेदार चोटिल

करौली जिले के हिंडोन सदर थाना क्षेत्र के बझेड़ा गांव में महिला का कुएं में शव मिलने के बाद से परिजनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद नादौती पहुंचने पर एंबुलेंस से शव उतारने से इनकार कर नादौती- गंगापुर सड़क मार्ग जाम कर दिया. देर रात वार्ता विफल रहने पर जाम को खत्म हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया तो प्रदर्शनकारी भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे नादौती के थाना अधिकारी चोटिल हो गए. देर रात लगाया गया जाम खबर लिखे जाने तक जारी था. मौके पर एएसपी राजेश यादव पुलिस, उपाधीक्षक प्रकाश सिंह, टोडाभीम विधायक घनश्याम महर सहित अन्य लोग जाम खुलवाने के प्रयास कर रहे हैं. परिजन हत्यारोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. प्रदर्शनकारियों ने शव को लेकर गई एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की है. सोमवार को डंकी बझेड़ा गांव में रामू की पत्नी उर्मिला (28) का शव कुएं में लटका मिला था. शव के पास से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए थे. उर्मिला नवंबर से गायब थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नादोती थाने में दर्ज कराई गई थी.

कोई टिप्पणी नहीं