सीमा पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, उर्दू में लिखा PIA, हर एंगल से जांच शुरू
Sri Ganganagar News : श्रीगंगानगर के पदमपुर में विक्रम माझु की ढाणी के पास संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिला. पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं. जानकारी के अनुसार यह गुब्बारा सफेद रंग का है और आकार में ऐरोप्लेन नुमा बताया जा रहा है. सबसे अहम बात यह है कि इस गुब्बारे पर चांद और तारे के निशान बने हुए हैं, साथ ही उर्दू भाषा में “PIA” लिखा हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं