राजस्थान में ठंड-कोहरे की दोहरी मार! कई जिले जमा, हवा भी हुई ‘जहरीली’
राजस्थान वेदन अपडेट: राजस्थान में दिसंबर की शुरुआत से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रभाव बढ़ गया है. हल्की बारिश के बाद अधिकांश जिलों में रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई. सीकर, नागौर, शेखावाटी सहित कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी बेहद कम रही और खेतों में हल्की बर्फ जमने लगी.फतेहपुर 3.2°C के साथ सबसे ठंडा रहा. अगले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और उत्तर राजस्थान में तापमान 1-2°C तक और गिर सकता है. कई जिलों में शीतलहर का भी अलर्ट है
कोई टिप्पणी नहीं