राजस्थान में ठंड की मार! कुंभलगढ़-सिरोही में जमी बर्फ, इन जिलों में येलो अलर्ट
राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. सुबह-रात की कड़ाके की ठंड बढ़ गई है और शेखावाटी में तापमान तेजी से गिरने पर दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सीकर,झुंझुनूं और चूरू में न्यूनतम तापमान 4-6°C तक पहुंच गया है, जबकि फतेहपुर में 3.7°C रिकॉर्ड हुआ. दूसरी ओर कुंभलगढ़ और सिरोही में वाहनों पर बर्फ जमने लगी है, जिससे ठंड चरम पर पहुंच गई है. कई शहरों में AQI 150 तक पहुंचकर हवा खराब श्रेणी में दर्ज हुई. चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, गंगानगर और चूरू में प्रदूषण गंभीर स्तर के करीब है.
कोई टिप्पणी नहीं